Tandav Web Series: बढ़ सकती है सैफ अली खान और जीशान अयूब की मुश्किलें

tandav

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज हुई विवादों में घिरी वेब सीरीज ‘तांडव’ (Web Series Tandava) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दतिया जिले (Datia district) के कोतवाली थाने में हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) और जीशान अयूब (Actor Zeeshan Ayub) पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।ऐसे में माना जा रहा है कि अभिनेता और पूरी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है।

विवेक तन्खा की कमलनाथ से ये अपील, कहा- अधिकारी राजनीतिक ज्यादा और पब्लिक सर्वेंट कम

दरअसल, वेब सीरिज के माध्यम से धार्मिक भावनाओं से ठेस पहुंचाने को लेकर हिंदू जागरण मंच द्वारा रवि पुत्र राधागाेविंद शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन गुरुवार को एसडीओपी सुमित अग्रवाल और टीआई रविंद्र गुर्जर को सौंपा गया था। इसमें सैफ अली खान और जीशान आयुब पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई थी, शनिवार देर रात को पुलिस ने दोनों पर प्रकरण दर्ज कर लिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)