मंत्री सज्जन वर्मा के पीएम मोदी को लेकर बिगड़े बोल

pwd-minister-said-congress-failed-to-explain-its-point-of-view

देवास। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के लोक निर्माण मंत्री (pwd minister) सज्जन वर्मा (sajjan verma ) ने सोमवार को देवास (dewas) के सांसद (member of parliyament) महेंद्र सोलंकी (mahendra solanki) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री (prime minister) नरेन्द्र मोदी (narendra modi) के बार में विवादास्पद बयान दिया।

दरअसल आगर- मालवा (aagar-malwa) में नवीन कलेक्ट्रेट भवन के उद्घाटन के समय महेंद्र सोलंकी ने इसे शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की सरकार में बना हुआ कलेक्ट्रेट बताया था और सीएम कमलनाथ (kamalnath) द्वारा इसका उद्घाटन करने पर आपत्ति की थी। इस पर सज्जन वर्मा (sajjan verma) बोले कि जब जिसकी सरकार रहती है उद्घाटन तो वही करता हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मंगलयान (mangalyan) मनमोहन (manmohan) सरकार के समय तैयार हुआ लेकिन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया । उन्होंने सांसद से कहा कि जाकर नरेंद्र मोदी से पूछे कि मंगलयान किसके पिताजी ने बनवाया था। इतना ही नहीं, सांसद के बारे में कोई भी कमेंट करने से इनकार करते हुए सज्जन वर्मा ने कहा कि यह सांसद किसी कैडर का है ही नहीं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News