Mon, Dec 29, 2025

समाजवादी पार्टी बांट रही मिठाई, डिब्बे के अंदर निकल रहा राजनीतिक मुद्दा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
समाजवादी पार्टी बांट रही मिठाई, डिब्बे के अंदर निकल रहा राजनीतिक मुद्दा

वाराणसी, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में विधानसभा त्योहार से पहले सारे त्योहार भी राजनीतिक रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। दिवाली (Diwali) पर समाजवादी पार्टी (SP) लोगों के मिठाई बांट रही है, लेकिन इस डिब्बे के अंदर मिठाई नहीं राजनीतिक मुद्दा है।

Diwali 2021 : यहां दीपावली पर मनाते हैं शोक दिवस, ये है वजह

समाजवादी पार्टी ने दीपावली पर एक अनोखा मिठाई का डिब्बा तैयार कराया है। पार्टी की महिला कार्यकर्ताएं और नेता कई घरों में ये डिब्बा भेंट कर रही हैं। लेकिन इस डिब्बे में मिठाई नहीं हैं। डिब्बा खोलने पर उसमें गुड़, लहसुन, दाल, चावल, अदरक, प्याज और टमाटर निकल रहे हैं। दरअसल, बढ़ती महंगाई का विरोध करने के लिए सपा ने ये तरीका अपनाया है। पार्टी का कहना है कि आज के समय टमाटर 80 रुपये किलो और सरसों के तेल 200 के पार हैं। ऐसे में मिठाई के स्थान पर ये सामान कहीं अधिक कीमती है और वो लोगों की मदद करने के साथ ही सरकार को आईना भी दिखा रहे हैं। खास बात ये कि कई महिलाएं इस डिब्बे को पाकर खुश भी हैं। और उनका कहना है कि मिठाई तो सभी देते हैं लेकिन रोजमर्रा की चीजें जिनके भाव आसमान छू रहे हैं, त्योहार पर गिफ्ट के रूप में वो पाकर वे काफी खुश हैं।