कमीशनखोरी के गंभीर आरोपों में घिरी मंत्री संपतिया उइके ने कहा है कि वो बिलकुल सही हैं और हर तरह की जाँच के लिए तैयार हैं। भोपाल में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है और ये पूरी तरह गलत है’। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुझे अच्छी तरह जानते हैं और वो कैबिनेट में इसपर जवाब मांगेंगीं।
बता दें कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत हजार करोड़ रुपये की कथित रिश्वतखोरी का संगीन आरोप सामने आया है। यह प्रकरण उस समय चर्चा में आया जब पूर्व विधायक किशोर समरीते ने इस विषय में प्रधानमंत्री कार्यालय को औपचारिक शिकायत सौंपी। शिकायत मिलते ही विभाग ने मंत्री के विरुद्ध आंतरिक जांच शुरू कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

संपतिया उइके ने कहा ‘कैबिनेट में जवाब मांगेंगीं’
संपतिया उइके ने जल जीवन मिशन में केंद्र द्वारा जारी फंड में 1000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के गंभीर आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। आज कैबिनेट बैठक से पहले जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने अपने आप को पूरी तरह निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि ‘मैं बिलकुल सही हूं। साँच को आँच नहीं..जिस तरह से जाँच करें मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं एक आदिवासी महिला हूं..गरीब मजदूर वर्ग से आई हूं। आज मैं जनता जनार्दन की सेवा कर रही हूं। इसका जवाब मेरे मुख्यमंत्री देंगे। मुख्यमंत्री जी को सारी बात पता है, जिस तरह से मेरी प्रताड़ना की जा रही है ये बिलकुल गलत है। मैं कैबिनेट में इसका जवाब मांगूंगीं।’
कहा- पत्रकारों को बुलाकर देंगीं जवाब
जब पत्रकारों ने उनसे इन सारे आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसपर वो विस्तार से बात करेंगीं। संपतिया उइके ने कहा कि ‘हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है और यही पारदर्शिता है कि सरकार किसी मंत्री की शिकायत पर भी जाँच कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति गलत काम करेगा या उसकी शिकायत आती है तो हमारी सरकार निष्पक्षता से जाँच करती है।’ उन्होंने कहा कि वो पत्रकारों को बुलाकर इस मामले पर प्रेसवार्ता करेंगी और सारे सवालों का जवाब देंगी।