नतीजों से पहले सट्टा बाजार ने फिर मचाई खलबली

satta-bazaar-again-said-congress-will-touch-mandate-in-mp

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सट्टा बाजार के नए नए समीकरण सामने आने से राजनीति दलों में खलबली मची है। वोटिंग के पांच दिन होने के बाद से लगातार सट्टा बाजार में कांग्रेस और भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन अब सट्टा बाजार के नए रूझान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है। इंदौर में सट्टा बाजार का बड़ा कारोबार है। यहां के सटोरिये इस बार चुनाव की हर सीट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। 

ताजा खबर है कि सट्टा बाजार ने कांग्रेस की सीटों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है। इससे पहले भी सट्टा बाजार दावा कर रहा था कि कांग्रेस सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। इस बार सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 118 से 120 के बीच सीटें मिलने का दावा किया है। यही नहीं कांग्रेस को बहुमत का चमतकारी आंकड़ा दिलाने वाला यह बाजार भाजपा के कई उम्मीदवारों को मजबूत भी मान रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News