Sat, Dec 27, 2025

Chhindwara : उफनते नाले में फंसी राज्य मंत्री की कार, फिर हुआ ये…

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
Chhindwara : उफनते नाले में फंसी राज्य मंत्री की कार, फिर हुआ ये…

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। कुछ दिनों से छिंदवाड़ा (Chhindwara ) जिले में 24 घंटे से हो रही है। और बारिश के चलते छोटे-छोटे रिपते उफान पर आ गए है। जिसके कारण आवागमन में लोगो को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी से जनता ही नहीं बल्कि मंत्रियों को भी चार हाथ करना पड़ा।

यह भी पढ़ें…Shivpuri : नदी किनारे दो नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले के सांसद अपने तीन दिवसीय दौरे पर थे और अंतिम दिन अपने आवास पर जन सुनबाई कर समस्याओं का तत्काल समाधान किया। बाद में वे अपने निजी वाहन से नागपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए। और उन्हें छोड़ने गए अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे (Gurucharan Khare) की कार रामाकोना के ग्राम देवी-बड़ोंसा के नाले में फस गई। और लगभग 1 एक घंटे मशक्कत के बाद वहां से निकली।

एक घंटे फंसी रही कार
गुरुचरण खरे की कार करीब एक घंटे तक पानी में फंसी रही। बाद में दूसरी गाड़ी और ग्रामीणों की मदद से कार को न्याकया गया। बतादें कि लंबे समय से इस पुलिया की ऊँचाई की मांग की जा रही थी लेकिन इस और किसी का भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं दिया। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि छिंदवाड़ा प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल कर रह गई।