मुरैना में कोरोना से चिंतित सिंधिया ने की कलेक्टर से बात, हरसंभव सहायता का आश्वासन

मुरैना/संजय दीक्षित

मुरैना जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दस मामले और पॉजिटिव आने के बाद और कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या बारह पहुंचने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे मामले की जानकारी ली। सिंधिया ने मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास से फोन पर चर्चा कर इस पूरे मामले में कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनका क्वारेन्टाइन कराने और उसके साथ-साथ से समूचे एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने का भी आग्रह किया। इसके साथ सिंधिया ने कलेक्टर से यह भी कहा कि यदि किसी भी कोरोना प्रभावित को अच्छे से अच्छे इलाज की जरूरत हो तो वे तत्काल उन्हें सूचित करें ताकि दिल्ली या मुंबई के किसी भी बड़े अस्पताल में उनका इलाज कराया जा सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News