कर्नाटक-गोवा के संकट के बीच मप्र में ‘सियासी डिनर’ पर एकजुट कांग्रेस

scindia-in-bhopal-minister-tulsi-silavat-dinner-organize-for-government-

भोपाल| कर्नाटक और गोवा में सियासी उबाल के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और पार्टी सक्रीय हो गई है| लोकसभा चुनाव की हार के बाद पहली बार दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर आये हैं| इस दौरान सिंधिया अलग अंदाज में नजर आये| पिछले कुछ दिनों से वे मप्र से दूरी बनाये हुए थे, लेकिन अब सिंधिया सक्रीय हो गए हैं| वहीं आज सिंधिया के आने पर लंच और डिनर पार्टी भी चर्चा का विषय बनी हुई है| तुलसी के ‘आंगन’ में हो रही इस दावत के लिए बंगले में खास सजावट की गई है, वहीं मीडिया के लिए नो एंट्री रखी गई है| यहां सभी तरह के विशेष इतंजाम किये गए हैं, बैठक व्यवस्था भी अलग अलग की गई है|  

सिंधिया और मुख्यमंत्री के बीच लंच पर मुलाकात हो चुकी है और अब डिनर की तैयारी है, यह डिनर सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट दे रहे हैं, इसमें कांग्रेस के साथ सपा और बसपा और निर्दलीय विधायक भी आमंत्रित हैं| पूरी सरकार एक साथ इस दावत पर इकट्ठी होने जा रही है जिसके चलते सियासी चर्चाएं भी तेज हैं, सबकी नजर इस डिनर पार्टी पर है, यहां क्या चर्चा होगी इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News