सोशल मीडिया पर चयनित पटवारियों का इजहार-ए-दर्द : हे मोहन,अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में

Bharti

Chaynit Patwari Niyukti : पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थी पिछले 6 महीने से नियुक्ति की राह देख रहे हैं। कभी सरकार से ‘जांच रिपोर्ट कब आएगी’ का सवाल पूछते हैं तो कभी ‘हमें जॉइनिंग दे दीजिए’ की गुहार करते हैं। सपना सिर्फ एक सरकारी तंत्र में मेहनत से मिली हुई नौकरी को पा लेना।

आपको बता दें अभी हाल फिलहाल चयनित पटवारी अभ्यर्थियों की हालत ‘हाथ आया मुंह को ना लगा’ जैसी है, जिनका परीक्षा में चयन तो हो गया है लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लग सकी है। कारण है सरकार द्वारा की जा रही जांच जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया की जानी है।

31 अगस्त तक सौंपनी थी जांच रिपोर्ट

दरअसल 2023 में हुई पटवारी परीक्षा के परिणामों में घोटाले को लेकर कई प्रकार के आरोप सरकार पर लगे थे। हालांकि इन आरोपों का सरकार ने एक एक कर प्रमाणों के साथ खंडन भी कर दिया था। लेकिन इस सब के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिणामों में हुए घोटालों को लेकर जांच समिति बनाई थी जिसे अपनी रिपोर्ट 31 अगस्त तक सौंपनी थी।

लेकिन यह रिपोर्ट जनवरी 2024 यानी अभी तक नहीं आई है जिस वजह से कई हज़ार चयनित अभ्यर्थियों की नैय्या मझधार में है।

सशर्त नियुक्ति की थी मांग

आपको बता दें चयनित पटवारी अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग करते हुए यह भी कहा है कि उन्हें सशर्त नियुक्ति दे दी जाए। इसमें यदि उनकी नियुक्ति के बाद जांच में उनके खिलाफ़ किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई की जाएगी वह उन्हें मंज़ूर होगी।

अपनी नियुक्ति को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह से पोस्ट कर मोहन यादव से नियुक्ति की गुहार भी की है। एक यूजर ने X पर लिखा कि “हे मोहन!!
अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में,
है जीत तुम्हारे हाथों में और हार तुम्हारे हाथों में।।
चयनित पटवारी….

कोई कह दे जो हमको पटवारी, हंसी ठिठोली गाली लगती…

वही दूसरे यूजर ने कविता के माध्यम से सरकार के सामने अपनी पीड़ा रखी। कविता का शीर्षक रखा “पटवारी अग्नि परीक्षा”, इस कविता में अपनी तकलीफ बयान करते हुए अभ्यर्थी ने लाइन लिखी कि “जिस उपलब्धि पर इठलाए अब वो हमको जाली लगती, कोई कह दे जो हमको पटवारी हंसी ठिठोली गाली लगती”।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News