BJP Leader Satyanarayan Sattan : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को लेकर बातें कर रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और उन लोगों को दरकिनार किया जा रहा है जिनके दम पर पार्टी आज इस स्थिति में पहुंची है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ऑडियो वायरल की पुष्टि नहीं करता।
अनुभावियों को किया पार्टी ने दरकिनार
हमेशा खरी खरी कहने के लिए मशहूर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन के तेवर एक बार फिर कड़े हैं। दरअसल एक पत्रकार के साथ हुई बातचीत में उनका भाजपा को लेकर रुख सामने आया है। पत्रकार ने सवाल पूछा था कि पार्टी के दो वरिष्ठ नेता दीपक जोशी और भंवर सिंह शेखावत पार्टी से किनारा कर सकते हैं, इस बारे में सत्यनारायण सत्तन का क्या सोचना है ।इस पर सत्तन ने कहा कि यह तो महज दो ही लोग हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हो सकते हैं और पार्टी के लिए यह भले ही उनकी स्थिति शून्य हो लेकिन ऐसे बहुत सारे शून्य पार्टी को ऐसी स्थिति में पहुंचा सकते हैं जो आज कांग्रेस की है। सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि दरअसल आज स्थिति यह है कि 70 साल से जो लोग पार्टी को गाली दे रहे थे उन लोगों को पास में बैठा कर उनका राजतिलक किया जा रहा है। पार्टी में अनुभवी लोगों को दरकिनार कर दिया गया है और एबीवीपी से आए हुए लोग पार्टी को चला रहे हैं। पार्टी में हर स्तर पर उम्रदराज लोगों की उपेक्षा की जा रही है और पार्टी की यह सोच पार्टी के लिए हानिकारक साबित हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता या संगठन किसी भी स्तर पर लोगों के पास किसी की बात सुनने का समय ही नहीं है। यही कारण है कि कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित समझ रहा है।
इंदौर बीजेपी के मजबूत स्तंभ हैं सत्तन
सत्यनारायण सत्तन उन नेताओं में से हैं जिन्होंने।इंदौर में बीजेपी को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और समय-समय पर वे अपने कटु वचनों के माध्यम से पार्टी को कड़वी घुट्टी देते रहते हैं। अब उनके इस बयान को पार्टी किस स्तर पर आत्मसात करती है यह देखने वाली बात होगी