मंत्रियों की घेराबंदी करेगी विपक्ष की ‘शेडो कैबिनेट’, दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी

बीजेपी सांसद

भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 साल तक सरकार चलाने के बाद अब बीजेपी विपक्ष की भूममिका में हैं। कांग्रेस सरकार को छह महीने हो चुके हैं। ऐसे में नए मंत्रियों को किस तरह से घेरना है इसके लिए बीजेपी खास रणनीति तैयार की है। पार्टी बजट सत्र के दौरान ही शेडो कैबिनेट बनाने जा रही है। पूर्व सरकार में कद्दावर मंत्री रहे इस शेडो कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में वे सवाल- जवाब के माध्यम से सरकार के नये मंत्रियों की कड़ी परीक्षा लेने की तैयारी में है।

इस मामले में मुख्य विपक्षी दल भाजपा में सहमति बन गई है। अब सिर्फ शेडो कैबिनेट को अंतिम रूप देना बाकी रह गया है। लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि शेडो कैबिनेट में गृह विभाग से जुड़े मामलों में सरकार को घेरने की अगुवाई भूपेन्द्र सिंह करेंगे। वहीं कृषि विभाग से जुड़ मामलों के लिये गौरीशंकर बिसेन, सहकारिता के लिये विश्वास सारंग, ऊर्जा संबंधी मामलों के लिये राजेन्द्र शुक्ल जैसे दिग्गजों के कंधे पर होगी। इसके अलावा पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सरकार को तकनीकी और विधायी नियमावली मामलों में घेरने की अगुवाई करेंगे। उनका साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा भी देंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News