BJP के इस दांव से फिर मिल सकती है जीत, वर्तमान सांसद का टिकट कटना तय!

Shahdol-Lok-Sabha-Can-BJP-regain-support-of-voters-who-drifted-towards-Congress

भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में इस बार बीजेपी के लिए पार पाना मुश्किल नजर आ रहा है। यहां से वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह का रिपोर्ट कार्ड भी कुछ खास नहीं आया है। बीजेपी के सर्वे में उनके प्रति जनता में नाराजगी है जो उनकी हार में तब्दील हो सकती है। इसलिए पार्टी उनकी जगह इस बार किसी और को मौका देने की फिराक में है। वहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार वोटरों को उसकी ओर ले जा सकता है। 

शहडोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। पूर्वी मध्य प्रदेश में बसे अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और कटनी में एसटी वर्ग की तादाद अधिक है। बीजेपी के लिए शहडोल लोकसभा सीट बेहद महत्वपूर्ण है। यहां पर आदिवासी वोट बैंक का बड़ा तबका है। जिसे बीजेपी हरगिज खोना नहीं चाहती। लेकिन स्थीनय लोगों में बीजेपी के खिलाफ यहां नाराजगी है। इस नाराजगी को कांग्रेस अपने वोट में कैश करना चाहती है। उसे विश्वास है कि वह इस बार बीजेपी से ये सीट छीनने में कामयाब होगी। वर्तमान में यहां से बीजेपी के ज्ञान सिंह सांसद हैं। उनसे पहले यहां से बीजेपी के दलपत सिंह परस्ते सांसद थे। उनके निधन के बाद 2016 में उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली और ज्ञान सिंह सांसद चुने गए। वह शिवराज सरकार में कैबिनट मंत्री थे। वह लोकसभा नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी के कहना पर उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा। लोकसभा में भी वह कुछ खास करते नहीं दिखाई दिए। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह सांसद चुने जाने के बाद भी उमरिया तक ही सीमित रहे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News