बड़ा झटका: टीम इंडिया का ‘गब्बर’ पूरे वर्ल्ड कप से बाहर, पंत की एंट्री

Published on -
shikhar-dhawan-ruled-out-of-wc-rishabh-pant-in-team-india

खेल डेस्क| वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का विजयी रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है| ओपनर शिखर धवन चोट के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी| उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया।

इससे पहले धवन इस चोट के कारण रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी नहीं खेल पाए थे। पहले ऐसा माना जा रहा था कि उनके अंगूठे की चोट कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। तब तीन मैचों के लिए उन्हें आराम दिया गया था | मेडिकल टीम ने उन्हें फिट करने का प्रयास किया लेकिन उनकी रिकवरी ठीक से नहीं हो पाने की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर करने का फैसला किया गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे| धवन को हाथ के अंगूठे में चोट लगी है| वह जुलाई के मध्य तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे|बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.’

धवन ने द. अफ्रीका के खिलाफ मात्र 8 रन बनाए थे लेकिन ओवल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार शतक लगाया था। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी और इसी मैच के दौरान उनके बाएं अंगूठे पर चोट लगी थी। पैट कमिंस की गेंद पर उन्हें चोट लगी थी।  धवन के बाहर होने पर  उनके कवर के रूप में ऋषभ पंत को बुलाया गया था| पंत का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसके चलते उन्हें जब वर्ल्ड कप के लिए शामिल नहीं किया गया तो काफी बवाल हुआ, उनके फेन्स निराश हुए| लेकिन अब पंत को वर्ल्ड कप खेलने का मौक़ा मिला है| पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और सुनील गावस्कर ने भी उन्हें टीम में चुने जाने की वकालत की थी।

टीम इंडिया को दोहरे झटके 

भारत को अब शनिवार को अगला मैच अफगानिस्तान से खेलना है। वहीं धवन का वर्ल्ड कप से बाहर होना भारत के लिए करारा झटका है क्योंकि उसके प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले से ही चोटिल हैं। भुवी हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते अगले दो-तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। धवन फॉर्म में चल रहे थे| हालाँकि के एल राहुल अच्छे ओपनर के तौर पर नजर आ रहे हैं, जिससे धवन की भरपाई हो सकती है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News