Shivraj Cabinet Decision : खुलेंगे 7 विश्वविद्यालय, कई पदों पर भर्ती, जानें 5 बड़े फैसले, PM Modi के जन्मदिन से चलेगा अभियान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Shivraj Cabinet Meeting) संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव (Proposal) को मंजूरी मिली है। इन प्रस्तावों का लाभ एक तरफ जहां आम नागरिक को होगा। वहीं छात्रों-कर्मचारियों को भी इससे बड़ा फायदा मिलेगा। मध्य प्रदेश में 7 नए विश्वविद्यालय (Universities) खोले जाएंगे। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में इन विश्वविद्यालयों को मंजूरी दे दी गई है।

इसके अलावा मध्यप्रदेश में योग आयोग (Yoga Aayog) का गठन किया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट ने अनुमति दी है। खनिज राजस्व वसूली के लिए ब्याज माफी के लिए समाधान योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इतना ही नहीं खाद्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती को भी मंजूरी मिली है। साथ ही पुराने हेलीकॉप्टर के पार्ट्स को बेचने की सहमति कैबिनेट द्वारा दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi