शिवराज कैबिनेट आज 11 बजे, पूरक बजट सहित बाढ़ के हालात पर होगी चर्चा

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) क्षेत्र में बाढ़ (Flood) से जीवन अस्त-व्यस्त है। कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए हैं वहीं कई गांव बाढ़ में डूब गए हैं जिसके कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इन्हीं हालात को लेकर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की अहम बैठक लेने जा रहे हैं जिसमें रेस्क्यू तथा राहत बचाव कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ पूरक बजट को पारित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

MP: इस योजना से होगा 2500 से ज्यादा स्कूलों को लाभ, जनपद से जिला पंचायत में जाएंगे प्रस्ताव

सीएम शिवराज ने राजस्व, गृह, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी और पीएचई विभाग को मिला के मंत्रियों की, अफसरों और प्रिंसिपल सेक्रेट्रीज की अंतर्विभागीय समिति बनाने की घोषणा की है। इसी के साथ आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में हम ध्वस्त अधोसंरचना को फिर बनाने और लोगों को राहत पहुँचाने पर चर्चा होगी। इससे पहले गुरूवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होने कहा कि “मैंने आज लगभग 25 गांव का दौरा किया। बाढ़ से प्रभावित कई भाई-बहन मिले। यह दौरा इसलिए उपयोगी है क्योंकि यह मैंने सड़क मार्ग से किया। स्थिति मैंने गांव के अंदर घुस कर देखी। राहतकार्य के लिए मैंने सोचा है कि केवल कलेक्टर नहीं, हम अंतर्विभागीय मंत्रियों की एक टीम बनाएंगे।” सीएम ने कहा है कि हमें राहत की व्यवस्था करना है। भोजन का इंतजाम करना है। 50 किलो तो हम तत्काल हम प्रभावित परिवारों को देंगे। लेकिन उसके साथ-साथ हमें सड़क, बिजली, पीने का पानी और लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करनी है। क्योंकि पानी उतरने के बाद कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा है। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News