शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, विभाग के निर्देश जारी, अधिकारियों को सौंपा ये जिम्मा

Pooja Khodani
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  की शिवराज सरकार (MP Shivraj Government) कुपोषण को मिटाने के लिए लगातार प्रयासरत है। आए दिन सरकार द्वारा नए नवाचार किए जा रहे है।इसी कड़ी में अब सरकार ने कुपोषित बच्चों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाई गई पोषण वाटिकाओं में उगने वाली सब्जी और फल बाजार में नहीं बेचे जाएंगे। इस संबंध में विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

कर्मचारियों को मिलेगी 2 गुड न्यूज! सैलरी में 20000 से 2.23 लाख का होगा लाभ, जानें कैसे?

दरअसल, मध्य प्रदेश के 96 हजार 135 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका लगाई गई है,  जिसमें विभिन्न किस्मों की  सब्जियां और फल उगाए जाते है, जिसकी प्रधानमंत्री कार्यालय सघन मानीटरिंग कर रहा है, ऐसे में इन्हें अब बाहर ना बेचकर अति कुपोषित, कुपोषित बच्चों, गर्भवती- धात्री महिलाओं को दी जाएगी।इसकी निगरानी और रखरखाव का जिम्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को दिया गया है।  इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department)ने निर्देश जारी किए हैं।

MP Government Job: 190 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 14 मार्च लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देश में यह भी कहा गया है कि इन फल और सब्जियां को प्राथमिकता के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राहियों और केंद्रों के लिए भोजन तैयार करने वाले स्व-सहायता समूहों को भी दिए जा सकते हैं।यह व्यवस्था नियमित रूप से दिए जा रहे नाश्ता और गर्म भोजन के अलावा होगी। पूरे देश में आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका बनाई गई हैं।उन्होंने जिले के अधिकारियों से मार्च 2022 तक पोषण वाटिका को लेकर प्रगति प्रतिवेदन भी मांगा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News