बेरोजगारी पर शिवराज सरकार बड़ा अटैक, आज से शुरू हो रही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, हजारों युवाओं मिलेगा लाभ

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana : मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश में रोजगार देने के लिए एक नया प्रकल्प शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके माध्यम से युवाओं को बेहतरीन रोजगार के अवसर पैदा करने वाली सीखो कमाओ योजना शुरू करने जा रहे हैं। इस योजना में 23 राज्यों की कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगे। बेरोजगारी के कलंक को मिटाने के लिए मध्यप्रदेश एक नया इतिहास लिखने जा रहा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करेंगे।योजना रविंद्र भवन में पंजीयन करके शुरू की जाएगी और खुद मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत करेंगे।

10000 तक मिलेगा स्टाईपेंड 

इस योजना के तहत पंजीयन कराने वाले युवाओं को विभिन्न कंपनियां काम सिखायेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार इस योजना में 8000 से 10000 रु महीना स्टायफंड भी देगी। 12वीं या कम शिक्षित युवक को 8000 रु महीना मिलेगा और आईटीआई करने वाले युवक को साढ़े 8000 रु ,डिप्लोमा स्नातक को 9000 रू दिए जाएंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त युवकों को 10000 रू इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा स्टायफंड दिया जाएगा। यानि युवाओं को कंपनी के माध्यम से मिलने वाली राशि के अलावा यह राशि और मिल पाएगी जिससे भी बेहतर जीवन यापन कर पाएंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)