शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रख बनाए जाएंगे नए कानून

एमपी शिववराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (mp) में लोक सुरक्षा (public safety) के मद्देनजर शिवराज सरकार (shivraj government) ने बड़ी तैयारी की है। दरअसल लोक संपत्ति (public property) को नुकसान पहुंचाने वाले से वसूली का कानून बनाने के बाद शिवराज सरकार लोक सुरक्षा को लेकर कानून (law) बनाने की तैयारी में है। इस मामले में गृह विभाग द्वारा विधानसभा के फरवरी-मार्च 2022 के प्रस्तावित बजट सत्र (proposed budget session) में विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा।

दरअसल 2020 में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan)  द्वारा लोक सुरक्षा को लेकर कानून बनाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद भी विभाग ने इसकी तैयारी शुरू की थी। वहीं गृह विभाग द्वारा अन्य राज्यों की व्यवस्थाओं का अध्ययन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि उन सभी स्थानों पर CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाएगा। जहां भीड़ भाड़ अधिक होती है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, बैंक, बाजार सहित मॉल आदि स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi