शिवराज सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक आज

Shivraj-government-last-cabinet-meeting-today-before-election-result

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मौजूदा कार्यकाल की बुधवार को आखिरी बैठक करने जा रहे हैं। सभी मंत्रियों को दो दिन पहले दूरभाष के जरिए बैठक की सूचना दी गई थी। खास बात यह है कि मंत्रियों की बैठक में किसी भी विभाग के प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगेगी। सिर्फ जन सामान्य से जुड़े विषयों पर सामान्य चर्चा होगी। इस दौरान चुनिंदा अफसर ही मौजूद रहेंगे। 

आमतौर पर कैबिनेट बैठक में विभागों की ओर से प्रस्ताव भेजे जाते हैं। जिन पर कैबिनेट में चर्चा होती है। प्रस्ताव विभाग प्रमुखों की ओर से मुख्य सचिव के माध्यम से कैबिनेट में प्रस्तुत किए जाते हैं, लेकिन बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय को अधिकृत तौर पर कोई सूचना तक नहीं है। मुख्यमंत्री सचिवालय सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल की बैठक के संबंध में सूचना जारी कर दी है। बैठक मंत्रालय में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे से होना प्रस्तावित है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री मंत्रियों से राज्य के सामान्य हालातों पर चर्चा करेंगे। जिसमें फसल खरीदी, बीमारियां शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मौजूदा कार्यकाल में मंत्रियों के साथ आखिरी बैठक करने जा रहे हैं। क्योंकि 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य में नईसरकार का गठन होना है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News