शिवराज सरकार जल्द शुरू करेगी नई परियोजना, युवाओं और महिलाओं को मिलेगा लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में युवाओं की नौकरी (environment) और इंडस्ट्री (industry) स्थापना के लिए यूएनडीपी (UNDP) द्वारा मिलकर एक नई परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। वहीं बीते दिनों यूएनडीपी के अधिकारी द्वारा श्यामला हिल्स स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्री स्टाफ परफॉर्मेंस (Center for Research and Industry Staff Performance) का भ्रमण किया गया। इसके साथ ही यूएनडीपी के अधिकारी द्वारा इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ परियोजना शुरू करने के विषय में चर्चा की गई।

दरअसल प्रदेश के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर करने साथ ही उनके कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की सरकार द्वारा नई परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत प्रदेश के युवाओं और महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही उन अवसरों में सुधार किया जाएगा। इसके लिए बीते दिनों यूएनडीपी अधिकारियों ने प्रदेश का भ्रमण किया। वहीं भ्रमण के बाद क्रिस्प और यूएनडीपी के अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा की गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi