शिवराज का अल्टीमेटम, सात दिन शिवम को न्याय नही मिला तो बड़ा आंदोलन करेंगे

shivraj-protest-with-shivam-family-for-justice-

भोपाल। भोपाल में कथित तौर पर थाने में पुलिस की पिटाई से युवक शिवम मिश्रा की मौत के बाद राजनीति गर्मा गई है। खाकी पर लगातार सवाल उठ रहे है, परिजनों द्वारा न्याय की मांग की जा रही है।इसी बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी परिजनों के साथ आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में धरना दे रहे है।शिवराज ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी है। शिवराज ने कहा है कि अगर एक हफ्ते के अंदर पीड़ित परिवार की सभी मांगें नहीं मानी गईं तो जनता सड़कों पर उतर आएगी और बड़ा आंदोलन करेगी।

शिवराज ने कहा कि ह्रदय विदारक हत्या के विरोध ने अपरधियों को सजा दिलाने के लिए और शिवम के परिवार को न्याय दिलाने के लिए यहां इकट्ठा हुए है। शिवम के माता पिता दिव्यांग है, मां सही से बोल नही पाती है, शिवम की बहन को अस्पताल भेजना पड़ा। भोपाल राजधानी है बावजूद इसके मुख्यमंत्री और डीजी बैठे है ऐसी घटना को मानव शर्मसार करती है। पुलिस से जघन्य अपराध करने वाले हत्यारे पकड़े नही जाते है औऱ अपनी दादागिरी शिवम जैसे पर निकाल रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News