Sun, Dec 28, 2025

शिवराज ने छोड़ा सीएम हाउस, लिखी भावुक पोस्ट “आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे”

Written by:Atul Saxena
Published:
शिवराज ने छोड़ा सीएम हाउस, लिखी भावुक पोस्ट “आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे”

Shivraj Singh Chouhan : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज से पता बदल गया है, उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को आज खाली कर दिया और वे 74 बंगले के B-8 आवास पर शिफ्ट हो गए, उन्होंने मुख्यमंत्री आवास छोड़ने से पहले सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की , उन्होंने लिखा – आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

परिवार सहित मंदिर में पूजा की, गौमाता के दर्शन किये  

लगभग 18 साल तक मुख्यमंत्री आवास सम्प्रति  में रहे शिवराज सिंह चौहान ने आज इस आवास को खाली कर दिया, उनका परिवार आज इस सरकारी आवास से विदा हो गया, आवास खाली करने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस स्थित मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की और गौशाला में गौमाता के दर्शन किये सीएम हाउस में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई दी।

X पर लिखा – जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा

शिवराज सिंह चौहान ने एक X पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा – “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूँ।