मप्र में ‘पांव पांव वाले भैया’ के हाथ में ही होगी चुनाव की कमान

shivraj-singh-lead-election-in-madhya-pradesh-

भोपाल| मध्य प्रदेश में 13 साल तक मुख्यमंत्री रहकर हर चुनाव में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले शिवराज सिंह चौहान पर पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर भरोसा जताया है| विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव भी शिवराज ही लीड करेंगे| राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवराज को चुनाव की कमान सौंपी है|  इससे पहले कई नेताओं को हाई कमान ने परखा लेकिन शिवराज ही एक मात्र पसंद है जिन पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी है| शिवराज पांव-पांव वाले भैया के नाम से जाने जाते हैं, जो सबसे ज्यादा दौरे करते हैं और चुनावी समय में उन पर प्रत्याशियों के समर्थन में सबसे ज्यादा सभाएं करने की भी जिम्मेदारी रहेगी| 

अब वे चुनाव का नेतृत्व करने के साथ-साथ केंद्रीय संगठन के सहयोग खर्च का जिम्मा भी संभालेंगे।  राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल मॉनिटरिंग करेंगे। 29 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के पहले कहां-कहां किसकी रैलियां होंगी, कौन कहां सभा करेगा, यह भी शिवराज तय करेंगे। शिवराज 19 अप्रैल से मप्र में सभाओं और रैली की शुरुआत करेंगे। बताया जाता है कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News