VIDEO: शिवराज पुत्र कार्तिकेय ने संभाला मैदान, पिता के अंदाज में कांग्रेस पर किये वार

Published on -
shivraj-son-kartikey-singh-chauhan-campaigning-for-our-father-in-budhni-

भोपाल| मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमर कस ली है और प्रदेश भर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं| वहीं उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने मोर्चा संभाल रखा है| अब तक कार्तिकेय अपने पिता के साथ राजनीतिक सभाओं में नजर आते रहे हैं, लेकिन पहली बार वह अब खुलकर मैदान में उतर आये हैं और एक राजनेता की छवि भी उनमे विकसित होती नजर आ रही है| बुधनी में लोगों के बीच पहुंचे कार्तिकेय ने बीजेपी और शिवराज के लिए समर्थन माँगा और राजनीतिक अंदाज में विपक्ष के नेताओं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा| 

कार्तिकेय को श‍िवराज सिंह चौहान का उत्तराध‍िकारी माना जाता है। इससे पहले वह फूल बेचने का बिजनेस कर रहे थे, लेकिन चुनाव के मौसम में उनकी आध‍िकारिक तौर पर राजनीति में एंट्री हो चुकी है। अब वह अपने पिता के लिए जन समर्थन जुटा रहे हैं| साथ ही लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि आपको कैसी सरकार चाहिए| अब तक लोगों ने उन्हें विरोधी पार्टियों पर हमला करते हुए नहीं देखा लेकिन अब शिवराज पुत्र अपने पिता की तरह अलग अंदाज में राहुल गाँधी और कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं| 

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के कई गांव पहुंचे जहां उन्होंने किसानों सहित आम मतदाताओं से चौपाल पर बैठकर चर्चा की | इस दौरान कार्तिकेय ने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं है, कुछ भी आरोप लगाते हैं, मेरे परिवार पर आरोप लगाते हैं,जब कोई मुद्दे नहीं मिलते तो हम पर व्यग्तिगत कीचड उछालते हैं| आपको नरेंद्र मोदी जैसा नेता चाहिए जो सशक्त और सच्चे फैसले भी कर सके या इन कंफ्यूज टाइप के नेता राहुल गाँधी जैसे| कार्तिकेय ने कहा एक तरफ कांग्रेस में राजा महाराजाओं की पूरी सेना है, जो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए, जिन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी, गरीब नहीं देखा, गरीबों का दर्द नहीं समझा| लेकिन बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसके रहते एक आम लड़का भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है|   


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News