सीधी में बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने पर रीति पाठक को काट डालने की धमकी

sidhi-BJP-candidate-riti-pathak-alleged-congress-leader-for-booth-capturing-

भोपाल/सीधी।  मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार रीती पाठक ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोस्टा मतदान केंद्र पर दबंगों ने बूथ कैप्चरिंग कर बदजुबानी की। इस दौरान रीति पाठक द्वारा बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने पर सांसद के साथ अभद्रता करते हुए गली गलौज करते हुए काट डालने की धमकी दी गई| विवाद की स्तिथि को देखते हुए रीति पाठक को मौके से निकलना पड़ा| इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह ने अव्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

दरअसल, सीधी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक तपती धूप के बावजूद एक बजे तक 34.95प्रतिशत मतदान किया गया। इस बीच कोस्टा पोलिंग बूथ पर विवाद की खबर भी सामने आई है। यहां बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेसियों पर बूथ कैप्चरिंग और अभद्रता के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस बूथ पर मतदान निरस्त करने की मांग की है। वहीं, मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। रीति पाठक सुबह से ही मतदान का जायजा लेने के लिए मतदान केंद्रों पर जा रही थी, इसी दौरान वे एक पोलिंग बूथ पहुंची जहां बूथ ���ैप्चरिंग का आरोप लगाने पर उनका विवाद हो गया और एक शख्स ने उनसे झड़प करते हुए अभद्रता की और काट डालने की धमकी तक दे डाली| विवाद बढ़ता देख रीति पाठक वहाँ से चली गईं| जिसके बाद मैके पर एसपी के भी पहुँचने की खबर है| सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार वर्तमान सांसद रीति पाठक हैं, उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह से है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News