भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार में स्थिरता देखी जा रही है। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। एक्टिव केसों की बात करें तो मध्यप्रदेश के सक्रिय मामलों में तीसरे दिन भी कमी देखने को मिली है। वहीं बीते 24 घंटे में 12379 संक्रमित मरीजों की खबर सामने आई है जबकि 103 लोगों ने अपनी जान गवा दी है।
बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 88511 हो गई है वहीं प्रदेश के कई जिलों में 10 मई से 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सरकार का कहना है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार कर्फ्यू लगाया जा रहे हैं।
Read More: संकटकाल में गेंहू खरीदी की प्रक्रिया-जिसे महिलाएं कर रही है सार्थक, बढ़ा रही आमदानी
इधर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 20% पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले पॉजिटिविटी रेट 19 फीसद और बढ़कर 21 फीसद तक पहुंच गया था। बता दें कि बीते महीने प्रदेश में कुल 274000 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जहां अप्रैल महीने में इंदौर में 41681 संक्रमित की पुष्टि हुई थी। वहीं 182 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी जबकि भोपाल में संक्रमित मरीज 36,948 रिकॉर्ड किया गया था।
वहीं भोपाल में अप्रैल महीने में कुल 108 लोगों ने अपनी जान गवाई है ग्वालियर की बात करें तो तेजी से उभरते हुए संक्रमण के मामले में ग्वालियर 21731 संक्रमितों की संख्या को पार कर गया था। जबकि 133 लोगों की मौत हो गई थी। इधर बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर 1882, भोपाल 1683, ग्वालियर 1105, जबलपुर 759, उज्जैन 284, सागर 265, रतलाम 255 रिकॉर्ड किया गया है।