MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MP News : नरेंद्र सलूजा के बीजेपी में जाने से हड़कंप, कांग्रेस ने बैक डेट में जारी किया निष्कासन पत्र!

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
MP News : नरेंद्र सलूजा के बीजेपी में जाने से हड़कंप, कांग्रेस ने बैक डेट में जारी किया निष्कासन पत्र!

Congress on Narendra Saluja : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक और सबसे वफादार लोगों में शामिल माने जाने वाले नरेंद्र सलूजा के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी की सदस्यता लेने से कांग्रेस में हड़कंप है। आज सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा। इसे लेकर अब कांग्रेस कुछ और ही कह रही है। उसका कहना है कि नरेंद्र सलूजा को 13 नवंबर 2022 को ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा चुका है।

कांग्रेस ने जारी किया बयान

कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘कुछ मीडिया संस्थानों में इस तरह की खबर चल रही है कि श्री नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर अन्य पार्टी जॉइन कर ली है। तथ्यात्मक स्थिति यह है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण श्री नरेंद्र सलूजा को 13 नवंबर 2022 को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। श्री नरेंद्र सलूजा लगातार दूसरी पार्टी के संपर्क में थे और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। उनकी इन गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने के बाद उन्हें 13 नवंबर को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।’

मीडिया विभाग ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करना चाहती है कि पार्टी में प्रतिबद्ध और अनुशासित कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान है, लेकिन अनुशासनहीनता और गद्दारी करने वाले व्यक्तियों के लिए कांग्रेस पार्टी में कोई जगह नहीं है। पार्टी से निकाले गए गद्दार वहां जा सकते हैं? जहां जाने के बाद सार्वजनिक मंच से उन्हें विभीषण कहा जाता है।’