कांग्रेस के ‘चाणक्य’ की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने रचा ‘चक्रव्यूह’

strategy-created-by-BJP-for-the-surround-of-Digvijay-singh-

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में भोपाल लोकसभा से प्रत्याशी तय करने को लेकर अभी भी मंथन चल रहा है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को घेरने की रणनीति तैयार हो रही है। जिसमें दिग्विजय के मुख्यमंत्री काल से लेकर, उनके संघ, पाकिस्तान, आतंकी हमलों के दौरान दिए गए बयान, ट्वीटों को भी चुनावी मुद्दा बनाने पर विचार हो रहा है। भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी तय होते ही भाजपा दिग्विजय सिंह को उनके बयानों के आधार पर घेरेगी। 

दिग्विजय सिंह के चुनाव मैदान में आने से सबसे ज्यादा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में मंथन हो रहा है। बताया गया कि संघ नेताओं ने पिछले एक हफ्ते के भीतर तीन बार भाजपा नेताओं को बुलाकर भोपाल लोकसभा सीट को लेकर चर्चा की है। संघ की ओर से भाजपा नेताओं से कहा गया है कि भोपाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी तय होने के बाद दिग्गज नेता मैदान में उतरें। बताया गया कि संसदीय क्षेत्र में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसमें ज्यादातर नेता संघ पृष्टभूमि के होंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News