Wed, Dec 24, 2025

व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक ने डाली पोर्न सामग्री, जुड़े हुए हैं छात्र व शिक्षिकाएं

Written by:Kashish Trivedi
Published:
व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक ने डाली पोर्न सामग्री, जुड़े हुए हैं छात्र व शिक्षिकाएं

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। रीवा (Rewa) जिले में शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर ऑनलाइन अध्ययन (online classes) के लिए बनाए गए छात्र छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp group) में एक शिक्षक ने पोर्न लिंक (porn link) डाल दी। अधिकारी इस मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं।

कोरोना काल के चलते छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए डिजिलैप योजना बनाई थी। इसके तहत कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें राज्य स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक के शिक्षक अध्यापन कार्य कराते हैं। ऐसे ही एक ग्रुप में रीवा के मैदानी हरिजन बस्ती स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक ने पीर्न लिंक डाल दी। कक्षा 5 के इस व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यालय के करीब 30 छात्रों और 28 विद्यालयों के 180 छात्र और 65 महिला शिक्षक भी जुड़े थे। प्राथमिक शिक्षक कृपा शंकर चतुर्वेदी द्वारा डाली गई इस लिंक को तुरंत डिलीट कराया गया।

Read More: BJP प्रदेश सह संयोजकों की घोषणा, यहाँ देखें लिस्ट

मामले की जानकारी जैसे ही संकुल प्राचार्य को मिली, उन्होंने आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी और तब मामले की जांच के आदेश जारी हुए। बताया जा रहा है कि जिस शिक्षक ने यह लिंक डाली वह पहले भी इस तरह की लिंक व्यक्तिगत रूप से शिक्षक शिक्षिकाओ को डालता रहा है जिस पर उसे कई बार फटकार भी पड़ चुकी है।

बीआरसीसी प्रवीण शुक्ला का कहना है कि यह शिकायत प्राप्त हुई है और इसे डीपीसी कार्यालय को शिकायत के लिए भेजा गया है। वहीं कलेक्टर इलैया राजा ने भी इस मामले की जानकारी होने की बात कर पूरी रिपोर्ट मंगाई है। कलेक्टर का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद कई महिला शिक्षक इस ग्रुप को छोड़कर बाहर हो गई है।