MP में शिक्षकों को बना दिया विधायकों का ‘निजी कर्मचारी’, मंत्री बोले लिपिकोंं की कमी

teachers-are-posted-as-clerk-of-legislature-in-madhya-pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकारी स्कूलोंं में शिक्षों का टोटा पड़ा है। सरकार संविदा पर शिक्षों से काम ले रही है। दूसरी ओर शिक्षकोंं को नई सरकार में कांग्रेस और बीजेपी विधायकों का क्लर्क बना रही है। जिससे स्कूलोंं में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शिक्षण कर्मचारियों को लिपिक की नौकरी करने के लिए नव निर्वाचित विधायकों के ‘निजी कर्मचारी’ के रूप में तैनात किया जा रहा है। सरकार आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के  4,562  स्कूल बिना शिक्षकोंं के संचालित हो रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमवती सिंह मार्को अनूपपुर के एक सरकारी प्रथमिक स्कूल में टीचर हैं। लेकिन वह स्कूल में पढ़ाने के बजाए अपने पति फुंदेलाल सिंह मार्को जो पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं उनके साथ पोस्टिड हैं। कुछ इसी तरह रघुराज सिंह जो अपने चचेरे भाई कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के लिए काम करते हैं। ये 10 शिक्षकों में से दो हैं जिन्हें 10 विधायकों के क्लर्क के रूप में नियुक्त किया गया है – नौ कांग्रेस से और एक भाजपा से। ये पोस्टिंग उन नियमों के उल्लंघन में की गई है जो गैर-शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों की तैनाती पर रोक लगाते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News