MP News : जिस CSP का किया था सम्मान अब कर दिया तबादला, कांग्रेस ने उठाए सवाल

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कलेक्टर, कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक के बाद कई जिले के कलेक्टर और एसपी (Collector And SP) को हटाने के निर्देश दिए हैं, वही गुना जिले की सीएसपी नेहा पच्चीसिया (Guna CSP Neha Pachsia) का भी तबादला (Transfer) कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि नेहा वही है जिन्हें लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अप्रैल में मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा पहले सम्मानित किया जा चुका है।इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है।

यह भी पढ़े… नगरीय निकाय चुनाव: प्रारंभिक मतदाता सूची जारी, मार्च में चुनावी तारीखों का ऐलान

दरअसल, कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट (Tweet) कर सीएसपी नेहा पच्चीसिया के साथ किए गए दोहरे रवैए पर सवाल उठाए है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा (Congress leader KK Mishra) ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज जी,VC-PC के माध्यम से प्रचारित संदेश भी दोहरे व राजनैतिक आतंकवाद से प्रेरित! आपने कहा “जो अफसर परिणाम नहीं देंगे, वे पद पर नहीं रहेंगे, ठीक है किंतु गुना से हटाई गई CSP मोहतरमा नेहा पच्चीसिया को तो आपने ही सम्मानित किया था, अब अपमानित?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)