सिंधिया के लिए आसान होगी राज्यसभा की राह, नाथ के करीबी को मिल सकती है प्रदेश की कमान

भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबे समय से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य़ सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच चल रही खटपट अब दूर होने की उम्मीद है। सिंधिया का नाम राज्य सभा के लिए तेज़ी से चल रहा है। ऐसी अटकलें हैं कि सिंधिया को राज्य सभा भेजने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सीएम के किसी खास को चुना जाएगा। जिससे दोनों दिग्गज नेताओं के बीच समन्वय बैठाया जा सके। सिंधिया राज्य सभा जाने के लिए अड़े हैं। हाईकमान ने इसका रास्ता निकाल लिया है। सिंधिया को राज्य सभा भेजने से पीसीसी चीफ का रास्ता साफ हो जाएगा। सीएम कमलनाथ की पंसद के किसी करीबी को पीसीसी की कमान सौंपी जा सकती है। 

दरअसल, प्रदेश में पीसीसी चीफ के नाम को लेकर सिंधिया और कमलनाथ में खींचतान चल रही थी। सीएम चाहते हैं कि उनकी पंसद का व्यक्ति पीसीसी की कमान संभाले। लेकिन सिंधिया के पीसीसी चीफ की रेस में शामिल होने से हाईकमान फैसला नहीं कर पा रहा था। सिंधिया के कारण पीसीसी चीफ का नाम तय नहीं हो पा रहा था। वर्तमान में बाला बच्चन और सज्जन सिंह वर्मा का नाम पीसीसी चीफ के लिए चल रहा है। लेकिन हाईकमान ने एक पद एक फार्मूला होने की बात भी कही थी। अगर इन्हें पीसीसी चीफ बनाया जाता है तो फिर मंत्री पद इनसे वापस लिया जा सकता है। फिलहाल राज्य सभा के लिए आधिकारिक तौर पर किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि सिंधिया का नाम राज्य सभा के लिए नामांकित किया जाता है तो फिर वह पीसीसी चीफ की दावेदारी से पीछे हट जाएंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News