Sat, Dec 27, 2025

बड़ा हादसा टला : उड़ान भरते ही विमान में लगी आग, आम नागरिकों की सूझ-बूझ से बची जान

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
बड़ा हादसा टला : उड़ान भरते ही विमान में लगी आग, आम नागरिकों की सूझ-बूझ से बची जान

पटना, डेस्क रिपोर्ट। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। स्पाइस जेट के विमान में उड़ते ही आग लग गई, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पटना से दिल्ली जा रहे इस विमान में 185 यात्री सवार थे। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। इस हादसे को टालने में सबसे बड़ा योगदान आम नागरिकों का है।

जानकारी के मुताबिक, पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के विमान ने दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान के एक विंग में आग लग गई। आसमान में उड़ते विमान पर नीचे से नागरिकों की नजर पड़ी, जब उन्हें यह आग दिखाई दी तो उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और उसने सारी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को पहुंचा दी। इसके साथ ही पटना के जिलाधिकारी भी तत्काल पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे।

ये भी पढ़े … वायुसेना ने जारी की अग्निवीरों के लिए भर्ती की डिटेल, सेना के सम्मान और अवॉर्ड के भी होंगे हकदार

एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पहले दानापुर में लैंड कराने को लेकर चर्चा की लेकिन बाद में विमान को वापस पटना एयरपोर्ट बुलाने का फैसला लिया गया।

हालांकि, इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी कमाल की मुस्तैदी दिखाई। लैंडिंग के दौरान किसी भी भीषण हादसे से बचने के लिए एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों तैनात की गई थी।