भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान (covid 19 vaccination maha abhiyan) का द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जाएगा। बुधवार को सीएम हाउस में वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा बैठक में ये घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने की। उन्होने कहा कि महाअभियान प्रदेश के सभी जिलों में संचालित होगा। इसके लिए अभियान को तीव्र किया जाएगा। वृहद जन-जागृति के उद्देश्य से विभिन्न मीडिया के माध्यम से टीकों के लाभ, द्वितीय डोज़ की अनिवार्यता एवं उपयोगिता का संदेश प्रचार-प्रसार विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
सिंधिया ने क्यों लगाया हर हर महादेव का नारा! क्या है इसका ऐतिहासिक महत्व
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के समस्त धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, शासकीय, अशासकीय, स्वयंसेवी संगठनों आदि संस्थाओं का सहयोग लेकर वातावरण निर्माण किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिए कि जन-जन तक टीकाकरण के महत्व की बात पहुँचाई जाए। दूसरी लहर के नियंत्रित होने के बाद आम लोगो में कोरोना से बचाव की सावधानी में कमी आई है। वैक्सीनेशन के प्रति भी उदासीनता का भाव देखा जा रहा है। जागरूकता के स्तर पर कोई कमी नहीं होना चाहिए। प्रथम डोज लगवाने के बाद द्वितीय डोज लगवाना बहुत जरूरी है। अभियान के माध्यम से आमजन तक यह संदेश पहुँचाया जाए। साथ ही दो दिवसीय टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपादित किया जाए।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट सदस्यों के सक्रिय सहयोग से प्रदेश के प्रत्येक गाँव एवं वार्ड में महाअभियान की सफलता के लिए जोरदार प्रयास किए जाएंगे। वहीं मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि समस्त जिलों के कलेक्टर 21 जून को पूर्व में आयोजित महाअभियान के अनुभवों एवं नवाचारों का उपयोग करते हुए कोविड-19 वैक्सीन के प्राप्त सभी डोज का समुचित उपयोग सुनिश्चित करते हुए अभियान पूर्व समस्त तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करेंगे।
अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान ने जानकारी दी कि अभियान को सार्थक एप एवं अन्य तकनीक का उपयोग करते हुए द्वितीय डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को एसएमएस, टेलीफोन, ऑडियो मैसेज के माध्यम से संदेश पहुँचाए जाएंगे। यह कार्य एक लाख कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के 32 हजार से अधिक साथियो एवं पौने चार लाख ब्रिगेड मेम्बर के मोबालाइजेशन द्वारा किया जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक छवि भारद्वाज, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेश में दूसरे डोज के लिए 25 और 26 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिन लोगों का पहला डोज लग चुका है, उन्हें प्रेरित करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि वे दूसरा डोज अवश्य लें। pic.twitter.com/VulYEDyPB3
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 18, 2021