मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जगमगाएंगे सरकारी भवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर्व को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर हो रहे राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में कई तरह के कार्यक्रम होंगे। एक नवम्बर को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में मुख्य समारोह शाम 6:30 बजे से होगा। नृत्य नाटिका प्रस्तुति के अलावा मुम्बई के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान अपनी आर्केस्ट्रा टीम के साथ गीतों की प्रस्तुत देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकारों का स्वागत करेंगे। जिलों में भी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। जिला मुख्यालयों के प्रमुख शासकीय भवनों और ऐतिहासिक इमारतों पर भी स्थापना दिवस पर रोशनी की विशेष सज्जा की जाएगी। एक नवम्बर की शाम से देर रात तक यह इमारतें जगमगाएंगी।

दीपावली के तुरंत बाद लगेगी पंचायत चुनावों के लिए आचार संहिता! तीन चरणों में होंगे चुनाव


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।