शिव ‘राज’ में पॉवरफुल रहे इन अफसरों की ‘अफसरशाही’ पर लगी रोक

these-powerfull-leader-in-shivraj-government-sent-in-loopline

भोपाल। देश भर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  आचार संहिता लागू होने वाली है। खबर है कि 7 से 11 मार्च के बीच चुनाव आयोग इसका ऐलान कर सकता है। उससे पहले मध्य प्रदेश में लगातार राज्य सरकार अफसरों के तबादले करने में व्यस्त है। शिवराज सरकार में पॉवरफुल रहने वाले अफसरों को कमलनाथ सरकार ने लूप लाइन में बेज दिया है। 

दरअसल, पॉवरफुल और हाई प्रोफाइल अफसर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सुलेमान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी थे। नई सरकार ने जब बड़ संख्या में IAS अफसरों को इधर से उधर किया, तब भी सुलेमान अपने स्थान पर बने रहे। उन्हें हटाए जाने के कयासों के बीच लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी सौंप दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ सरकार ने सुलेमान पर लगे आरोपों को नजरअंदाज करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने का समय देते रहे, लेकिन वे सीएम की कसौटी पर खरे नहीं उतरे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News