Indian Railway: यात्री कृपया ध्यान दें…मध्य प्रदेश में रविवार से फिर चलेंगी ये ट्रेनें

Pooja Khodani
Updated on -
indian railways new Guideline

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार 27 जून 2021 से (Indian Railways 2021) से एक बार फिर ट्रेनें (Trains) पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। रविवार से पश्चिम रेलवे (Western Railway) करीब 32 ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, इसमें 7 ट्रेनें मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से होकर गुजरेंगी । रेलवे के विभिन्न जोनों द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव पहले की तरह रहेगा।

यह भी पढ़े… Indian Railways : यात्री कृपया ध्यान दें…27 जून से शुरु होने जा रही है ये 48 ट्रेनें

पश्चिम रेलवे 27 जून रविवार से मध्य प्रदेश में 5 जुलाई तक 7 ट्रेनें रेलवे शुरू करने जा रहा है, हालांकि तीन ट्रेन इंदौर-जबलपुर, इंदौर-ग्वालियर व इंदौर-जयपुर पहले ही शुरू हो चुकी है। वही 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है।जिसमें आज 26 जून को इंदौर-हावड़ा वाया बैरागढ़, इटारसी, जबलपुर, कटनी होकर चलेगी। वही महू-रीवा ट्रेन 28 जून को इसी रूट से जाएगी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन के फेरों में भी विस्‍तार किया है।

Indian Railways- यहां देखें मध्य प्रदेश 27 जून से कौन कौन सी चलेंगी ट्रेनें

  • यशवंतपुर एक्सप्रेस- 27 जून से महू से चलेगी। यशवंतपुर से ट्रेन 29 जून से शुरू होगी।
  • इंदौर-दिल्ली सरायरोहिला– 27 जून से। दिल्ली से ट्रेन 28 जून से चलेगी।
  • इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस- 29 जून से। अमृतसर से ट्रेन 1 जुलाई से चलेगी।
  • इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस-29 जून से। कोचुवेली से ट्रेन 2 जुलाई से चलेगी।
  • इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस-28 जून से। दौंड से ट्रेन 29 जुलाई से शुरू होगी।
  • इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस- 1 जुलाई से। चंडीगढ़ से ट्रेन 2 जुलाई से शुरू होगी।
  • इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस– 5 जुलाई। उधमपुर से ट्रेन 7 जुलाई से शुरू होगी।
  • ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 30 जून से अगली सूचना तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को चलेगी।  ट्रेन नम्बर 09018 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 1 जुलाई से अगली सूचना तक हरिद्वार से प्रति गुरूवार को चलेगी।
  • ट्रेन नम्बर 09313 इंदौर पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 30 जून से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09314 पटना इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 2 जुलाई से अगली सूचना तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
  • ट्रेन नम्बर 09321 इंदौर पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 26 जून से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09322 पटना इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जुन से अगली सूचना तक पटना से प्रति सोमवार को चलेगी।
  • ट्रेन नम्बर 09451 गांधीधाम भागलपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 25 जून से अगली सूचना तक गांधीधाम से प्रति शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09452 भागलपुर गांधीधाम स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जून से अगली सूचना तक भागलपुर से प्रति सोमवार को चलेगी।

Indian Railways- यहां देखें 28 जून से कौन कौन सी चलेंगी ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन 28 जून से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 28 जून से प्रतिदिन चलाई जाएगी
  • ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ट्रेन 29 जून 2021 से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार को और ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन 30 जून 2021 से वहीं 09294 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन संख्या 02907 मडगांव-हापा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 201 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09259 1 जुलाई से हर गुरुवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार को और ट्रेन संख्या 09261 4 जुलाई से हर रविवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगवार और शनिवार को और ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09301/09302 डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन हर रविवार और ट्रेन नंबर 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 09307/09308 इंदौर-चंड़ीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार और ट्रेन संख्या 09308 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 09326 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09332/09331 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09331 स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से हर रविवार को और ट्रेन संख्या 09338 28 जून को प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News