एमपी की इन आठ सीटों पर थर्ड फ्रंट बिगाड़ रहा खेल, कांग्रेस को होगा नुकसान!

Third-front’-holds-sway-on-eight-out-of-29-seats-in-madhya-pradesh

भोपाल। भोपाल। मध्य प्रदेश के चुनावी रण में प्रमुख मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहता है। कुछ सीटों पर तीसरे दल का प्रभाव है लेकिन वह सिर्फ एक या फिर दो ही सीट पर सीमीत रहते हैं। हालांकि, वास्तविकता अलग है और तीन दलों-बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वोट बैंक तैयार किया है। प्रदेश की आठ सीटों पर इन पार्टियोंं का सीधा दखल है। 

प्रदेश के उत्तर इलाके के मुरैना की बात की जाए तो यहां 2014 के चुनाव में मोदी लहर का प्रभाव था। बीजेपी से अनूप मिश्रा को टिकट दिया गया था। मिश्रा 3.75 लाख वोट से जीते थे। बीएसपी के बृंदावन सिंह सिकरवार को 2.42 लाख वोट मिले थे। इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ गोविंद सिंह को एक लाख 84 हजार वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे। इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और बीएसपी के बीच हुआ था। ऐसी कई सीट हैं जहां कांग्रेस के उम्मीदवार सपा और बसपा के कारण हारे। कुछ सीटों पर गोंडवाना पार्टी भी वोट काटने में कामयाब हुई। रीवा सीट की बात की जाए तो 2014 में इस सीट से जनार्दन मिश्रा जीते थे। मिश्रा को  3.83 लाख वोट मिले थे। कांग्रेस के सुंगरलाल तिवारी को 2.14 लाख वोट मिले थे। हालांकि, इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था, बीएसपी से देवराज पटेल तीसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें  1.75 लाख वोट मिले थे। बता दें इस सीट पर 2009 में बीएसपी के उम्मीदवार की जीत हुई थी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News