MP: आज से भोपाल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत इनके रूट बदले, 20 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच, जानें शेड्यूल-रूट

Pooja Khodani
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए अच्छी खबर है।आज 5 अगस्त से भोपाल से रानी कमलापति-रीवा के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलेंगी।वही पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का कार्य के चलते मरवासग्राम एवं निवासा रोड स्टेशनों पर 10 अगस्त से 11 अगस्त तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, ऐसे में कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगे।

हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, नौकरी और सेवानिवृत्ति लाभ देने का आदेश, इन्हें मिलेगा लाभ

इसके साथ ही कटनी और सिंगरौली रेल खंड में ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 10 से 13 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।वही अहमदाबाद से कोलकत्ता के बीच चलने वाली ट्रेन 19413, कोलकत्ता से मदार जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 19607 और भोपाल से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी 13026 का मार्ग भी 10 अगस्त को परिवर्तित किया गया है।

कर्मचारियों-पेंशनरों का इंतजार जल्द होगा खत्म! 18 महीने के डीए एरियर पर अपडेट, जानें कब मिलेगा लाभ?

वही रेलवे ने जबलपुर से मुंबई के बीच चलने वाली गरीब रथ ट्रेन में लगे थर्ड एसी के स्पेशल कोचों को हटाकर नए आधुनिक एलएचबी कोच लगाने का फैसला किया है। जबलपुर रेल मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही गरीब रथ के लिए नए एलएचबी कोचों का एक रैक जबलपुर आने वाला है।

आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या-02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल आज 5 अगस्त और 12 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी, जो विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या-02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 और 13 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • इसमें एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

इनके रूट में बदलाव

  • गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 10 अगस्त  को अपने परवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 10 अगस्त को अपने परवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त को अपने परवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

इनमें लगेंगे कोच

  • गाड़ी संख्या 18234- 18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बिलासपुर से 5 से 31 अगस्त तक तथा इंदौर से 6 से एक सितंबर।
  • गाड़ी संख्या 18239- 18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा शिवनाथ पैसेंजर कम एक्सप्रेस में कोरबा से पांच से 31 अगस्त तक तथा इतवारी से छह अगस्त से एक सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12856- 12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में इतवारी से छह अगस्त से एक सितंबर तक तथा बिलासपुर से छह अगस्त से एक सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18236-18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से आठ 2022 से 31 अगस्त तक तथा भोपाल से 10 अगस्त से दो सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 12853- 12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में दुर्ग से पांच से 31 अगस्त तक तथा भोपाल से छह अगस्त से एक सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18241- 18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में दुर्ग से पांच से 31 अगस्त तक तथा अंबिकापुर से छह से एक सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 18756- 18755 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस में अंबिकापुर से छह अगस्त से एक सितंबर तक तथा शहडोल से छह अगस्त से एक सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 20843- 20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 15 से 30 अगस्त तक तथा भगत की कोठी से 18 अगस्त से दो सितंबर तक।
  • गाड़ी संख्या 20845- 20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 18 से 27 अगस्त तक तथा बीकानेर से 21 से 30 अगस्त तक।
  • गाड़ी संख्या 18247- 18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-थ्री कोच की सुविधा बिलासपुर से पांच से 31 अगस्त तक तथा रींवा से छह अगस्त से एक सितंबर तक।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News