2 जून को MP से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 25 जून तक कई ट्रेनें रद्द, सारनाथ एक्सप्रेस का रूट बदला

Pooja Khodani
Published on -
indian railway

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है।  रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 2 जून, 9 जून, 16 जून, 23 एवं 30 जून को प्रारंभिक स्टेशन (रानी कमलापति स्टेशन) से निरस्त कर दी गई है। वही रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति के मध्य 5-5 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

MP: 2 वेदर सिस्टम फिर एक्टिव, 10 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, 15 जून के बाद मानसून की एंट्री

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जून से 30 जून तक हर गुरुवार दोपहर 3.30 बजे और गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जून से 2 जुलाई तक हर शनिवार सुबह 7.35 बजे को चलेगी।यह होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।इसमें 1 प्रथम-सह-द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 3 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच होंगे।

ऐसा रहेगा रूट

  • गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरूवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 पर रवाना होगी। ट्रेन होशंगाबाद 4:28 बजे, इटारसी 5:05 बजे, पिपरिया 6.13 बजे, गाडरवारा 7:13 बजे, नरसिंहपुर 7:43 बजे पहुंचेगी।
  • यह जबलपुर रात 9:15 बजे आएगी और यहां पर 10 मिनट रूकने के बाद रवाना होगी, जो कटनी 10:50 बजे, मैहर 11:46 बजे, सतना रात 12:05 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे सुबह 4:30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 जून से 2 जुलाई तक हर शनिवार को कामाख्या स्टेशन से प्रातः 07:35 बजे रवाना होगी, जो दिन सतना सुबह 8:05 बजे, मैहर 08:35 बजे, कटनी 09:20 बजे, जबलपुर 10:40 बजे पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन नरसिंहपुर 11:58 बजे, गाडरवारा दोपहर 12:30 बजे, पिपरिया दोपहर 1:05 बजे, इटारसी 2:40 बजे, होशंगाबाद 3:08 बजे और 4:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • 29 मई को दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ और 30 मई को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस नियमित मार्ग मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-बधारी कलां-वाराणसी जंक्शन होकर चलेगी।
  • यह ट्रेन मध्‍य प्रदेश के कटनी, सतना सहित उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी होते हुए बिहार के छपरा जिला तक जाती है।

 

जून तक ये ट्रेनें रद्द

  • गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से सोमवार 30, 31 मई तथा 6, 7, 13, 14, 20 एवं 21 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23 एवं 25 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 02, 04, 09, 11, 16, 18 एवं 23 जून को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक आज 29, 31 मई, 05, 07, 12, 14, 19, 21 एवं 26 जून को रद्द रहेगी।

इन 13 ट्रेनाें में जून से मिलेगी जनरल टिकिट की सुविधा

  • गाड़ी संख्या 12961 मुंबई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, डी3 एवं डीएल 1 कोच, 6 जून से टिकट
  • गाड़ी संख्या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 19310 इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 19323 आंबेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस, डी6 से डी10 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुंम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस, डी3 एवं डीएल1 कोच, 7 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 19319 वेरावल इंदौर एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 व डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 19320 इंदौर वेरावल एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 व डीएल2 कोच, 7 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 19329 इंदौर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, डी3, डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच, 4 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 19333 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच, 11 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 12973 इंदौर जयपुर एक्सप्रेस डी3 कोच, 6 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 22984 इंदौर कोटा एकसप्रेस डी2, डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
  • गाड़ी संख्या 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस डी3 एवं डी4 कोच, 4 जून से मिलेंगे टिकट

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News