गढ़ बचाने मैदान में डटे भाजपा के तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मोदी और शाह भी करेंगे सभाएं

three-national-vice-president-of-bjp-doing-campaigning-for-candidate-in-bhopal-

भोपाल। देश की चर्चित लोकसभा सीट भोपाल में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय नेताओं को तैनात किया है। पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लिए तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्षों समेत अन्य नेताओं ने भोपाल में डेरा डाल लिया है, जो चुनावी की कमान संभाले हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मप्र के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को भोपाल चुनाव की कमान सौंपी है। सहस्त्रबुद्धे ने मीडिया प्रबंधन से लेकर अन्य सभी दायित्व अपने समर्थकों को दिए हैं। साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा एवं शिवराज सिंह चौहान भी प्रज्ञा के लिए वोट मांग रहे हैं। 

भोपाल लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रबंधन से लेकर हर तरह की रणनीति दिल्ली में तय हो रही है। बैठकों की खानापूर्ति सिर्फ भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में हो रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भोपाल संसदीय क्षेत्र में 12 मई को चुनाव होना है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 6 मई के बाद चुनावी सभाएं करेंगे। जल्द ही राष्ट्रीय नेताओं का कार्यक्रम तय होने जा रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News