भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Corona Update 4 January 2022) में कोरोना का तांडव जारी है। आज मंगलवार 4 जनवरी 2022 को बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पूरे प्रदेश में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार हो गई है। इसमें 137 तो सिर्फ इंदौर में ही मिले है। इससे पहले सोमवार को 221, रविवार को 151 और शनिवार को 124 केस मिले थे।इन आंकड़ों के बाद संक्रमण दर 1.85% पहुंच गई है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए वेतनमान का ऐलान, सैलरी में आएगा बंपर उछाल
आज मंगलवार 4 जनवरी 2022 को इंदौर में 137, भोपाल में 69, ग्वालियर में 22, जबलपुर में 21, शहडोल में 12, उज्जैन में 9,शिवपुरी में 6, दतिया-सागर में 5-5, खरगोन-खंडवा में 4-4 और बाकी अन्य जिलों से मिले है।जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1029 (MP Corona Update today) हो गई है। नए साल के लगते ही मध्य प्रदेश के 52 में से 32 जिलों में कोरोना फैल गया है। वर्तमान में भोपाल में 150 और इंदौर में 500 पार एक्टिव हैं।चिंता की बात तो ये है कि इसमें वे लोग भी शामिल है जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है।
राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 51 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।नए संक्रमितों में दतिया कलेक्टर (Datia Collector), उनकी पत्नी और परिवार के 2 अन्य सदस्य, इंदौर SDM, रतलाम में एक महिला डॉक्टर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए और उनके बेटे भी पॉजिटिव पाए गए है।पहली और दूसरी लहर की तरह अब तीसरी लहर से पहले इंदौर में हालात गंभीर हो चले है, आए दिन 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे है।हालांकि इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) ने सख्ती के संकेत दिए है, जिसके तहत आज-कल में यहां पाबंदियां बढ़ाई जा सकती है।
MP के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए केस आए हैं। इंदौर के कुल नए केस में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50% केस हैं।वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1029 हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.53% और रिकवरी रेट 98.60% है।
सरकार अलर्ट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट है, हमें इससे डरना नहीं, इससे लड़ना है। प्रदेश की 95 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके का पहला और 92 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का 20 जनवरी तक टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान किया जाए। आर्थिक गतिविधियों और बच्चों की पढ़ाई को रोका नहीं जा सकता है। प्रदेश में स्कूल और व्यापारिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
प्रदेश में #Corona के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए केस आए हैं। #Indore के कुल नए केस में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50% केस हैं।
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1029 हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.53% और रिकवरी रेट 98.60% है। pic.twitter.com/xCOOcNTkb8
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) January 4, 2022