आज चंबल एक्सप्रेस वे हाथ से गया तो नहीं करेगी आने वाली पीढ़ी माफ – राकेश चौधरी

भिण्ड//गणेश भारद्वाज. मुरैना नेहरू पार्क पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जन संघर्ष मंच के संयोजक पूर्व मंत्री राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि आज यदि हम सबने भिंड मुरैना के छूटे हुए हिस्से को चंबल एक्सप्रेस वे में नहीं जुड़वा पाने की कोशिश नहीं की तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेगी। हमें हर हाल में, हर कीमत पर चंबल एक्सप्रेस वे में से जो हिस्सा हटाया गया है, चाहे वह भिंड का हो मुरैना का, उसे जुड़वाना ही होगा इसके लिए भोपाल से लेकर दिल्ली, जहां तक आंदोलन करना होगा वहां तक गांधीवादी तरीके से हम आंदोलन करेंगे और चंबल की आवाज को बुलंद करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महाभारत के समय भीष्म पितामह द्रोपदी का चीर हरण देखते रहे थे और उन्होंने उसका प्रतिकार नहीं किया था तो आज भी जनमानस उन्हें उस कृत्य के लिए माफ नहीं करता है। ऐसे ही आने वाले समय में हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।

अपने भाषण में राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि एक्सप्रेस वे चंबल अंचल को विकास के पथ पर दौड़ाने के लिए एक बहुत ही महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय परियोजना है। इससे चंबल क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से दौड़ सकेगा एक और जहां हम राजस्थान के कोटा और जयपुर से जुड़ जाएंगे तो वहीं दूसरी और हमारे वाहन बिहार और बंगाल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसलिए केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को चाहिए कि वे एक्सप्रेस वे का जो सपना हमें दिखाया है उसे पूरा करके दिखाएं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News