MP: आज से जबलपुर-भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इनका रूट बदला, ये ट्रेनें 11 अप्रैल तक रद्द

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए अच्छी खबर है।आज 1 अप्रैल 2022 से जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी, इसमें 23 कोच रहेंगे और यह गाड़ी एक अप्रैल से 27 मई तक जबलपुर से कोयंबटूर एवम वापसी में जबलपुर के लिए चलेगी।1 अप्रैल को जबलपुर से रात 23:50 बजे रवाना होकर इटारसी, भुसावल, पनवेल, थिविम, उड़पी, मैंगलोर,काजीकोड, पालघाट, होकर कोयंबटूर पहुंचेगी ।

आम आदमी को बड़ा झटका, आज से Toll Tax महंगा, जानें किस हाईवे पर कितनी बढ़ोतरी

इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही शयनयान श्रेणी के 11 कोच रहेंगे।यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर से प्रारम्भ और टर्मिनेट होकर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों पर रुकेगी।आज 1 अप्रैल से भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर ट्रेन (11127/11128) चलेगी, इसमें स्लीपर और एसी कोच भी होंगे। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोच, स्लीपर क्लास के 3 कोच, कुर्सीयान के 5 कोच, एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 12 कोच होंगे। यात्रियों को वातानुकूलित और स्लीपर क्लास के लिए आरक्षण कराना होगा। यह पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से खिरकिया, हरदा, खंडवा, पिपरिया और इटारसी सहित 61 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।

4 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

भोपाल से चलने वाली भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस व भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन 22162 व ट्रेन 22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस में अगले 15 दिनों तक सामान्य श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 1 से 30 अप्रैल तक जयपुर स्टेशन से व ट्रेन 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक और सामान्य श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। ये कोच 2 अप्रैल से एक मई तक लगेंगे।

IMD Alert : कई राज्यों में 4 अप्रैल तक बारिश की चेतवानी, उत्तरी-मध्य के 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी

ट्रेन 12486 श्री गंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 2 से 30 अप्रैल तक और ट्रेन 12485 नादेड़-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में नांदेड़ स्टेशन से वातानुकूलित श्रेणी के 1-1 कोच लगाए जाएंगे।ट्रेन 12440 श्री गंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 से 29 अप्रैल तक और ट्रेन 12439 नादेड़-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 3 अप्रैल से 1 मई तक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

भोपाल से हैदराबाद चलेगी विशेष ट्रेन

भोपाल के रास्ते गोरखपुर से हैदराबाद के बीच विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी। ट्रेन 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 1, 8, 15, 22, 29 अप्रैल, 6, 13, 20, 27 मई को और 3, 10, 17, 24 जून को को चलेगी। ट्रेन 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन तीन, 10, 17, 34 अप्रैल को, एक, 08, 15, 22, 29 मई को और पांच, 12, 19, 26 जून को चलेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस तीन से 10 अप्रैल तक व ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस चार से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस तीन से 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन तीन से 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

इनका मार्ग बदला

  • गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस रीवांचल एक्सप्रेस को 2 से 11 अप्रैल तक की अवधि में परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस को 4, 5 और 7 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल, संत हिरदाराम नगर होकर चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस को 4, 6 और 8 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस को 3 से 10 अप्रैल के बीच इटारसी-जबलपुर-कटनी अप में कटनी-जबलपुर-इटारसी चलेगी।दमोह, सागर, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं आएगी।
  • 4 और 8 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल से चलेगी।
  • 4 और 9 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर से चलेगी।

23 अप्रैल को पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन

आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) की पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होगी और 1 मई को वापस लौटेगी।इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।थर्ड एसी के यात्रियों के लिए प्रति यात्री पैकेज 23 हजार 830 रुपये और स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 16 हजार 700 रुपए देने होंगे। इस पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था शामिल है।

Mandi bhav: 1 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

थर्ड एसी और स्लीपर क्लास वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, कोलकाता स्थित काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर के दर्शन कराएगी। स्वदेश दर्शन ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News