Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP: इन तीन सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी में फंसा पेंच, फतह के लिए झोंकी ताकत

tough-fight-between-congress-and-bjp-on-these-theree-seat

भोपाल। सोमवरा को मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए लोकसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश की सात सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान होने वाली सात से तीन सीटें ऐसी हैं जहां हार जीत के लिए दोनों पार्टी के उम्मीदवारों को संघर्ष करना पड़ रहा है। किसी भी दल को साफ तौर पर जीत मिलती नहीं दिख रही है। बुंदेलखंड क्षेत्र से टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो और विंध्य से रीवा, सतना के साथ होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होना है। इन सात सीटों से तीन पर बीजेपी और कांग्रेस पर काफी करीबी मामला है। दमोह, खजुराहो और सतना सीट शामिल है।

हालांकि, बीजेपी टीकमगढ़ में अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित है। रीवा में भी बीजेपी काफी मज़बूत दिखाई पड़ रही है। होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर मोदी लहर का प्रभाव होने के कारण यहां भी बीजेपी जीत की उम्मीद लगाए हैं। 2014 में बीजेपी ने यहां सातों सीट जीती थीं। लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बैतूल, दमोह और टीकमगढ़ में काफी अच्छी बढ़त मिली है। बीजेपी इस बार भी पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रही है नहीं कांग्रेस जातिगत समीकरण की रणनीति तैयार कर चुनावी रण में है। 

About Author
Avatar

Mp Breaking News