Thu, Dec 25, 2025

Transfer 2023 : राज्य शासन ने की प्रशासनिक सर्जरी, IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Transfer 2023 : राज्य शासन ने की प्रशासनिक सर्जरी, IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले

MP IAS Transfer : मप्र शासन ने विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के IAS अधिकारियों के फेरबदल किये हैं, आज महीने के आखिरी दिन सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला आदेश जारी किये हैं।

आज 31 मई 2023 को जारी तबादला सूची में शामिल IAS जॉन किंग्सली ए आर, श्रीमती स्वाति मीणा नायक, गोपाल चन्द्र डाड, अभिषेक सिंह, रत्नाकर झा, संजय कुमार जैन को नई जगह भेजा गया है ।

शासन ने इसके अतिरिक्त IAS कल्पना श्रीवास्तव, अनिरुद्ध मुकर्जी, सचिन सिन्हा, उमाकांत उमराव, राघवेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश चन्द्र गुप्ता, पी नरहरि, राकेश कुमार श्रीवास्तव और मनोज पुष्प को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।