MP में फिर चली तबादला एक्‍सप्रेस, IAS-IPS समेत 29 अफसर इधर से उधर

Published on -
transfer-again-in-madhya-pradesh-29-officers-new-posting-including-IAS-IPS

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद तबादला एक्सप्रेस चल रही है| नीचे से लेकर ऊपर बदलाव देखने को मिल रहा है| कई अधिकारियों को दो माह के भीतर दो-दो बार तबादला हो चूका है| राज्य शासन ने गुरूवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादले किये| जिसमे जिसमें 8 IAS, 7IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का नाम है| बता दें इस सूची में बड़े अफसरों के साथ ही 12 जिलों के जिला पंचायत सीईओ को भी इधर से उधर भेज दिया गया है| इसमें ग्वालियर के अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव को मंत्रालय उपसचिव बनाया गया है तो मुरैना की कार्यपालन अधिकारी सोनिया मीना को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंधन संचालक बनाया गया है|

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों के तबादले किये हैं|  दिनेश श्रीवास्तव अपर कलेक्टर भोपाल को उप सचिव मंत्रालय, सोनिया मीणा जिपं सीईओ मुरैना को अपर प्रबंध संचालक पयर्टन विकास निगम, समीश कुमार एस जिपं सीईओ खरगौन को आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल, अनूप कुमार सिंह जिपं सीईओ भिंड को अपर कलेक्टर ग्वालियर, शीतला पटेल अपर कलेक्टर बैतूल को जिपं सीईओ देवास, रिशव गुप्ता जिपं सीईओ राजगढ़ को अपर कलेक्टर उज्जैन, क्षितिज सिंघल जिपं सीईओ बैतूल को जिपं सीईओ शाजापुर, सलोनी सिडाना जिपं सीईओ अनूपपुर को अपर कलेक्टर जबलुपर पदस्थ किया गया है। 

गोविल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा 

राज्य शासन ने प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल को वर्ततान दायित्वों के साथ-साथ प्रबंध संचालक द प्रॉविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड मुंबई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गोविल के पदभार संभालने के बाद अनिरूद्ध मुखर्जी प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग इस दायित्व ये मुक्त होंगे। 

राज्य प्रशासनिक एवं ग्रामीण विकास सेवा के अफसरों के तबादले 

राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा एवं ग्रामीण विकास सेवा के 14 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में मुरैना नगर निगम आयुक्त, समेत आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के जिपं सीईओ बदले गए हैं। तबादले आदेश के तहत मूलचंद्र वर्मा उप सचिव जीएडी पूल को आयुक्त नगर निगम मुरैना, आरपी भारती संयूक्त आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त को जिपं सीईओ भिंड, एचपी वर्मा अपर कलेक्टर विदिशा को जिपं सीईओ शिवपुरी, राजेश कुमार जैन जिपं सीईओ शिवपुरी को जिपं सीईओ अलीराजपुर, गजेन्द्र सिंह सीईओ स्मार्ट सिटी जबलपुर को जिपं सीईओ पन्ना, जगदीश गोमे जिपं सीईओ बालाघाट को अपर कलेक्टर बैतूल, अजीत श्रीवास्तव भू अर्जन अधिकारी एनवीडीए कुक्षी धार को डिप्टी कलेक्टर देवास, मिलिन्द ढोके उपायुक्त नगर पालिका निगम भोपाल को डिप्टी कलेक्टर खरगौन, बृजेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर विदिशा को डिप्टी कलेक्टर गुना, डीएस रणदा(ग्रामीण विकास सेवा) जिपं सीईओ दमोह को जिपं सीईओ खरगौन, एमएल त्यागी (ग्रामीण विकास सेवा) जिपं सीईओ अलीराजपुर को जिपं सीईओ बैतूल, पीसी शर्मा (ग्रामीण विकास सेवा) जिपं सीईओ होशंगाबाद को जिपं सीईओ बालाघाट, नीलेश पारिख (ग्रामीण विकास सेवा) संयुक्त आयुक्त पंचायत राज संचालनालय भोपाल को जिपं सीईओ उज्जैन और अरुण श्रीवास्तव(ग्रामीण विकास सेवा) संयुक्त आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन भोपाल को जिपं सीईओ गुना पदस्थ किया गया है। 

चार जिलों के एसपी समेत सात आईपीएस अफसरों के तबादले

राज्य शासन ने 4 जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत 7 आईपीएस अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। तबादले आदेश में मुरैना में पदस्थ एएसपी अनुराग सुजानिया को टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक बनाया है।  कुमार सौरभ टीकमगढ़ एसपी को एआईजी पीएचक्यू, कुमार प्रतीक एसपी टीकमगढ़ को सेनानी 18 वीं वाहिनी शिवपुरी, अनुराग सुजानिया एएसपी मुरैना को एसपी टीकमगढ़, आशुतोष बागरी एआईजी पीएचक्यू को एएसपी मुरैना, किरणलता केरकट्टा को एआईजी पीएचक्यू को एसपी शहडोल, राजेश सिंह चंदेल एसपी सीहोर को एआईजी पीएचक्यू और शिशेन्द्र चौहान सेनानी 18 वीं वाहिनी शिवपुरी को एसपी सीहोर पदस्थ किया है। 

8 आइएएस अफसर इधर से उधर

सोनिया मीना: सीइओ जिपं मुरैना से अपर प्रबंध संचालक पर्यटन निगम

दिनेश श्रीवास्तव: अपर कलेक्टर ग्वालियर से उपसचिव मंत्रालय

सतीश कुमार एस: सीइओ जिपं मुरैना से आयुक्त ननि रतलाम

अनूप कुमार सिंह: सीइओ जिपं भिंड से अपर कलेक्टर ग्वालियर

शीतला पटले: अपर कलेक्टर बैतूल से सीइओ जिला पंचायत देवास

रिशव गुप्ता: सीइओ जिला पंचायत राजगढ़ से अपर कलेक्टर उज्जैन

क्षितिज सिंघल: सीइओ जिपं बैतूल से सीइओ जिला पंचायत शाजापुर

सलोनी सिडाना: सीइओ जिपं अनूपपुर से अपर कलेक्टर जबलपुर

इन आइपीएस अफसरों का तबादला

शिशेंद्र चौहान: सेनानीं 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी से एसपी सीहोर

राजेश सिंह: एसपी सीहोर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू, भोपाल

किरणलता केरकट्टा: सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू से एसपी शहडोल

कुमार सौरभ: एसपी शहडोल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भोपाल

अनुराग सुजातिया: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना से एसपी टीकमगढ़

आशुतोष बागरी: सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना

कुमार प्रतीक: एसपी टीकमगढ़ से सेनानी 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी


राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर

मूलचंद वर्मा: प्रतिक्षारत से आयुक्त नगर निगम मुरैना

आरपी भारती: संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर से सीइओ जिला पंचायत भिंड

एचपी वर्मा: अपर कलेक्टर विदिशा से सीइओ जिला पंचायत शिवपुरी

राजेश कुमार जैन: सीइओ जिपं शिवपुरी से सीइओ जिपं अलीराजपुर

गजेंद्र सिंह: सीइओ स्मार्ट सिटी जबलपुर से सीइओ जिपं पन्ना

जगदीश गोमे: सीइओ जिपं बालाघाट से अपर कलेक्टर बैतूल

अजीत श्रीवास्तव: एनवीडीए कुक्षी धार से डिप्टी कलेक्टर देवास

मिलिंद ढोके: उपायुक्त नगर निगम भोपाल से डिप्टी कलेक्टर खरगौन

बृजेश शर्मा: डिप्टी कलेक्टर विदिशा से डिप्टी कलेक्टर गुना

डीएस रणदा: सीइओ जिपं दमोह से सीइओ जिला पंचायत खरगौन

एमएल त्यागी: सीइओ जिपं अलीराजपुर से सीइओ जिपं बैतूल

पीसी शर्मा: सीइओ जिपं होशंगाबाद से सीइओ जिला पंचायत बालाघाट

नीलेश पारिख: संयुक्त आयुक्त पंचायतीराज से सीइओ जिपं उज्जैन

अरुण श्रीवास्तव: संयुक्त आयुक्त स्वच्छ भारत मिशन से सीइओ जिला पंचायत गुना


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News