MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Transfer News: एमपी खनिज विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ हुए 16 अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट 

Published:
एमपी खनिज विभाग के 16 अधिकारियों को नए पद पर नियुक्त किया गया है। आदेश जारी हो चुका है। आइए जानें किसे कहाँ और कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है?
Transfer News: एमपी खनिज विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ हुए 16 अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट 

Transfer News: मध्य प्रदेश खनिज विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ 16 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। 14 जनवरी मंगलवार को खनिज साधन विभाग ने तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया कर दिया है।

आदेश के तहत खनिज अधिकारी, सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव किया गया है। दिनेश हुडवे सहायक भौमिकीविद् एवं प्रभारी अधिकारी प्रभारी अधिकारी को कलेक्टर कार्यालय (खानी शाखा) जिला भिंड से स्थानांतरित करके बड़वानी कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ किया गया है।

3 खनि निरीक्षकों का तबादला हुआ (MP Transfer News)

तीन खनि निरीक्षकों का स्थानंतरण किया गया है। शंकर कनेश को झाबुआ कलेक्टर कार्यालय से हटाकर रतलाम कलेक्टर कार्यालय के मिनरल ब्रांच में नियुक्त किया गया है। वहीं खुशबू वर्मा को सीहोर कलेक्टर कार्यालय और बसंत कुमार पाटिल को बालाघाट कलेक्टर कार्यालय के खनि शाखा में नियुक्त किया गया है।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

आकांक्षा पटेल, खनिज अधिकारी को सिंगरौली कलेक्टर कार्यालय (खनि शाखा) में नियुक्त किया गया है। धर्मेंद्र चौहान, उपसंचालक को कलेक्टर कार्यालय सीहोर में नियुक्त किया गया है। ज्ञानेश्वर तिवारी, सहायक खनि अधिकारी को स्थानांतरित करके को संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल से स्थानांतरित करके कलेक्टर कार्यालय छतरपुर खनि शाखा में नियुक्त किया गया है। राहुल शांडिल्य, सहायक खनि अधिकारी को मंडला कलेक्टर कार्यालय से स्थानांतरित करके शहडोल कलेक्टर कार्यालय खनि शाखा में नियुक्त किया गया है। संजय सोलंकी, सहायक खनि अधिकारी को संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म भोपाल में पदस्थ किया गया है। अधिकारियों के स्थानंतरण की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है

transfer news
transfer news