Youth MahaPanchayat : दो दिवसीय यूथ महापंचायत आज से, सीएम ने की युवाओं से सहभागिता की अपील

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज से दो दिवसीय यूथ महापंचायत आयोजित हो रही है। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पहली बार दो दिवसीय यूथ महापंचायत की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के रविन्द्र भवन में आज सुबह 11.30 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर एवं यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी।

दो दिवसीय यूथ महापंचायत में विभिन्न विषयों पर विचार-मंथन के लिए 6 समानांतर सत्र होंगे। आज यानि पहले दिन पहले सत्र में ‘यूथ फ़ॉर एनवायरमेंट : यूथ्स रिस्पांसिबिलिटी फ़ॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर’ विषय पर यूएनईपी के पूर्व ईडी ऐरिक सॉल्हिम मुख्य वक्ता होंगे। ग्रुप कमांडर एनसीसी भोपाल, ब्रिगेडियर संजय घोष, सेंटर फॉर क्लाइमेट स्टडीज, आईआईएफएम प्रोफेसर भास्कर सिन्हा तथा आरजे रेडियो बुंदेलखण्ड वर्षा रैकवार पैनलिस्ट होंगे। इस सत्र में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल मॉडरेटर होंगे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।