जन आशीर्वाद यात्रा में निमंत्रण न मिलने पर उमा भारती नाराज, कहा, “डर है सरकार बनने के बाद मुझे नहीं पूछा जाएगा”
उमा भारती ने कहा, "मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया। अब मुझे डर है कि सरकार बनने के बाद मझे पूछेंगे या नहीं।"
MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) नजदीक है। सभी राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है। भाजपा ने जनता तक पहुँचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirvad Yatra) की शुरुआत की है। यात्रा 7 विधानसभाओं का दौरा करते हुए जनता तक बीजेपी की बात पहुंचाने का काम करेगी। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former CM Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होनें पार्टी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि, “मुझे जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाया गया”
उमा ने कहा- मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा गया।
उमा भारती ने कहा, “मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं ।” आगे उन्होनें कहा, “ज्योतिराध्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, मैंने भी बनवाई, प्रचार किया। मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा गया। मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया। अब मुझे डर है कि सरकार बनने के बाद मझे पूछेंगे या नहीं।”
संबंधित खबरें -
19 सीटों पर समर्थकों के लिए मांगे थे टिकट
बता दें कि उमा भारती अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। शराब बंदी का मामला हो या धार्मिक स्थानों का अक्सर उन्हें शासन को घेरते हुए देखा गया है। हाल ही में उनके द्वारा वीडी शर्मा को भेजा गया पत्र वायरल हुआ था, जिसमें उन्होनें 19 सीटों पर अपने समर्थकों के टिकट मांगे थे।